AC बनाने वाली कंपनी Epack durable का आईपीओ IPOआयपीओ खुल चुका है।

      चलिए  दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से एक और ऐसी कंपनी के बारे में जानेंगे जिस के आयपीओ मे अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?  कंपनी ( Epack durable )के अध्यक्ष है बजरंग बोथरा और कंपनी के सीईओ है अजय सिंघानिया।कंपनी में इन दोनों की  हिस्सेदारी बराबर की है, इस कंपनी में बोथरा और सिंघानिया परिवार का सालो से संबंद रहे है। इस कंपनी में इनके अलावा दो और प्राइवेट इन्व्हेस्टर आयसीसी वेंचर्स और फार्मा कैपिटल है। कंपनी का ज्यादातर रॉ मैटेरियल चीन से आता है जो कि लगभग 35 से 40 परसेंट है।कंपनी चीन से कंप्रेसर एक्सपोर्ट करती है।Ac बनाने के लिए जितने भी कॉम्पोनेंट्स लगते है उसमें से 2 से 3 कॉम्पोनेंट्स कंपनी चीन से एक्सपोर्ट करती और बाकी उनके इन हाउस प्रोडक्ट है।60- 70% इन हाउस प्रोडक्शन है बाकी 30-40% एक्सपोर्ट करते हैं।आज जो की कंपनी के ऊपर लगभग 170 करोड़ का Debt  है।कंपनी ( Epack durable ) को आईपीओ के माध्यम से ₹640 करोड रुपए मिलने वाले जिसमें से 80 करोड रुपए कंपनी अपना कर्ज चुकाने के लिए खर्च करेगी। जबकि बाकी का पैसा कंपनी जनरल एक्सपेंस के लिए रखेगी।कंपनी ( Epack durable ) को 20% का रेवेन्यू डॉमेस्टिक अप्लायंसेज से आता है।कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बहुत ज्यादा काम करती है। इसलिए कंपनी के पास आज 56 से ज्यादा R&D इंजीनियर है।कंपनी ( Epack durable ) का  मैन्युफैक्चरिंग प्लांट , देहरादून, भिवंडी और श्री सिटी में मौजूद है।कंपनी अपने अन्य कॉंपिटर्स के मुकाबले फाइनेंशियल वीक  है।


EPACK DURABLE LIMITED IPO आईपीओ डीटेल्स 

 आईपीओ 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक खुला है। शेअर्स की अलॉटमेंट 24 तारीख को होगी। अगर अलॉटमेंट में आपको अगर शेयर्स मिल जाते है ,तो आपको वह 25 तारीख को मिल जाएंगे। अगर आपको शेयर्स की अलॉटमेंट नहीं होती तो आपको रिफंड उसी दिन 25 तारीख को मिल जाएगी।कंपनी ( Epack durable ) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी ।

Leave a Comment