मारुति सुजुकी MARUTI SUZUKI INDIA ने बढ़ती महंगाई के कारण बढ़ाई कीमतों के दाम (0.45%)

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी Maruti Suzuki नें कमोडिटी मार्केट की कीमतों के कारण अपनी सभी मॉडल इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की ।मारुति सुजुकी एक सब्सिडियरी कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन है। कंपनी गुड़गांव और मानेसर में स्थित हैं।मारुति सुजुकी की शुरुआत मारुति 800 के साथ हुई थी।

मारुति सुजुकी ने आज ही 16 जनवरी को यह घोषणा की कीमतों को लेकर और आज से ही लागू होगी। यह कीमत कि कुल 0.45% की बढ़त है। यह जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है।मारुति सुजुकी के सर्विस इंडस्ट्री में ₹4000 टच प्वाइंट क्रॉस करके 1900 और सिटीज हमें इसका काफी कुछ लंबा और विस्तृत नेटवर्क फैल चुका है।

मारुति सुजुकी MARUTI SUZUKI INDIA के शेयर्स में दिखा असर!

मार्केट खुलते ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki )के शेयर में ₹85 की बढ़त देखने को मिली है।इस इंडस्ट्री में कंपनी का मार्केट शेयर Maruti Suzuki  42% Hyundai 15%, Tata 13%, Mahindra & Mahindra 10%, Kia 7%, other  13%. कंपनी का डोमेस्टिक में 94% मार्केट , और एक्सपोर्ट में 6% मारुति सुजुकी के एक शेअर्स की कीमत लगभग 10150 के पार है।मारुति सुजुकी के क्वार्टर्स में लगभग 61000 और 47000 करोड़ का सिर्फ मुनाफा अर्जित किया है जो की कंपनी के पास बहुत ही मजबूत क्षमता है,प्रॉफिट की और उसके साथ ही काफी कम ऋण मे काम करती है कंपनी।मारुति सुजुकी जल्दी एक्सपोर्ट कर सकती है EV इस साल कंपनी के अधिकारी राहुल भारती ने वाइब्रेंट गुजरात के दौरान  घोषणा की इस साल इलेक्ट्रिकल लॉन्च करने के बाद जापान और यूरोप में जल्दी निर्यात कर सकते। इस साल 750 CR लिथियम आयएन बैटरी और मॉडल निर्यात करने की भी उम्मीद है।

 MARUTI SUZUKI ऑटो लोन के ब्याज में बढ़ोतरी की 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki )के हवाले से ब्याज में बढ़ोतरी अगर होती है तो इसका सीधा असर बिक्री पर होगा।जो की रेपो रेट कटौती अगर नहीं की जाती तो इसकी कीमतों में काफी उच्च अंक आ सकता है।

देश की आर्थिक वृद्धी ज्यादा तेरी इसी उद्योग क्षेत्र पर निर्भर है जो की पूरी अर्थव्यवस्था के जीडीपी 6% होती है।मारुति सुजुकी हर साल अपना बड़ा प्रॉफिट मार्जिन बनाती है जो कि साल दर साल बढ़ता रहता है,एक महत्वपूर्ण स्थान भारत में आर्थिक रुप से ऑटोमोबाइल क्षेत्र मे मारुती सुझकी Maruti Suzuki का है ।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)  का बिजनेस में सफल होना यही दर्शाता है कि मारुति सुजुकी ने भारत के लोगों के लिए काफी कुछ अच्छे  शानदार प्रोडक्ट डिज़ाइन करते है जो उनके कंफर्ट के लिए उनके प्राइस पॉइंट के हिसाब से हो बेहतर हो |

 


Disclaimer :- हमारा लक्ष्य सिर्फ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। यह विस्तृत से बताने के लिए हमने यह ब्लॉग लिखा था।

Leave a Comment