आज 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक खुला रहेगा। मेडी असिस्टेंट हेल्थ केयर (Medi Assist healthcare) का आईपीओ तो चलिए जानते हैं यह जो कंपनी है इसके बारे में।यह जो कंपनी है मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर कंपनी हेल्थ केयर इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम करती है जैसे कि इंश्योरेंस कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी मेडिकल इंश्योरेंस, हॉस्पिटल्स उपलब्ध करवा देना।इस इंडस्ट्री में कंपनी को लगभग 20 साल का अनुभव हो रहा है। कंपनी अब तक 95 बिलीयन + प्रीमियम अंडर मैनेजमेंट कवर किया है।कंपनी का 18000 अधिक प्लस हॉस्पिटलों के साथ पार्टनरशिप है।कंपनी एक साल में 6 मिलियन से ज्यादा मेडिक्लेम कवर किए है ।कंपनी की 36 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनी के साथ अपनी भागीदारी है। कंपनी पूरे देश में 32 राज्यों में 967 शहरों में अपना बिजनेस फैल चुकी।कंपनी के पूरे इंडिया में 97 से अधिक खुद की ऑफिस है ।कंपनी के पूरे 9500 प्लस इंस्टीट्यूशन क्लाइंट है।इस कंपनी में एम्पलाइज की संख्या 6200 है।कंपनी अपना 140 से अधिक देशों में अपना कारोबार कर रही ।
(Medi Assist healthcare) कंपनी मैनेजमेंट के बारे में जानते हैं।
कंपनी के चेअरमेन है विक्रमजीत जो और कंपनी के सीईओ सतीश वि एन। कंपनी के चेअरमेन विक्रमजीत ने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज बेलगांव से अपना एमबीबीएस किया है और उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन चेन्नई से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी किया है।पॅरिस से उन्होंने इंटरनेशनल मैनेजमेंट में एमबीए भी करवा चुके है । साल 2007 से एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर जुड़े। इंडस्ट्री में लगभग 20 से 22 साल का अनुभव हो रहा है।सतीश वि एन ने आईआईटी मद्रास से B.Tech किया है आर्किटेक्चर में! अक्टूबर 2013 से वह कंपनी के साथ जुड़े हैं और उन्हें इस क्षेत्र में 24 साल का अनुभव रहा है।
कंपनी(Medi Assist healthcare)इस क्षेत्र में कैसे काम करती है।
जैसे की कोई भी पॉलिसी होल्डर यानी पेशेंट और इंश्योरेंस कंपनी के बीच में ब्रिज की तरह काम करती है यह कंपनी।उसके बाद बैकऐंड में जो पैसों की लेनदेन की जो प्रक्रिया होती है अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनी के बीच में वह भी काम करती है यह कंपनी , मेडी असिस्टेंट हेल्थकेयर की तीन मुख्य सब्सिडियरी कंपनी है।
1) MED Advantage 2) Mayfair 3) Raksha
कंपनी (Medi Assist healthcare) के प्रमोटर्स आईपीओ के माध्यम से अपना पूरा स्टेक बेचकर OFS ऑफर फॉर सेल में 1171करोड़ है जो कि पूरा पैसा कंपनी में न जाकर प्रमोटर्स के पास जाएगा और प्रमोटर यहां से एग्जिट लेना चाहेंगे।
मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर (Medi Assist healthcar) कंपनी के आईपीओ डीटेल्स!
आईपीओ 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक खुला रहेगा, आपको आईपीओ में अगर अप्लाई करना है तो 10:00 AM से लेकर 5:00 PM तक आप कभी भी अप्लाई कर सकते हो तीन दिन तक।आईपीओ की प्राइस बंद है ₹397 से लेकर ₹400 तक।कंपनी के फेस वैल्यू ₹5 पर चेहरे और कंपनी की लोट साइज है 35।कंपनी का अलॉटमेंट गुरवार 18 तारीख को होगा। अगर आपको अलॉटमेंट हो जाता है तो आपको 19 तारीख को आपको आपके डिमॅट में शेयर्स दिख जाएंगे, अगर नहीं होते तो आपको आपके रिफंड अमाउंट मिल जाएगी। कंपनी की लिस्टिंग डेट सोमवार को 22 तारीख है। रिटेल इन्वेस्टर आईपीओ में 1 लॉट से लेकर 13 लॉट तक अप्लाई कर सकता है। कंपनी की अगर फाइनेंसियल रिपोर्ट देख जाए तो एयर ओंन एयर कंपनी का प्रॉफिट, एसेट , रेव्हेनू सारी चीज ग्रो हो रही है और कंपनी के ऊपर कोई डेट Debt भी नहीं है जिसके कारण कंपनी लॉस में जाने की कोई भी संभावना नजर नहीं आती।
कंपनी (Medi Assist healthcare) के जो ओवरऑल एनालिसिस और फाइनेंशियल रिपोर्ट या सारी चीज देखकर यही लगता है कि कंपनी की ग्रोथ दिखाई दे रही है। कंपनी की लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है। कंपनी मै लॉग टर्म मे इन्वेस्ट किया जाय तो अच्छा होगा
Disclaimer :- तो निवेशकों को (Medi Assist healthcare) कंपनी में आईपीओ अप्लाई करना चाहिए या नहीं करना चाहिए यह उनकी अपनी खुद की अपनी राय हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।यह विस्तृत से बताने के लिए हमने यह ब्लॉग लिखा था।