ZOMATO झोमॅटो को मिली 24 जनवरी से आरबीआय RBIअनुमती

 रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया RBI से झोमॅटो zomato कंपनी को पेमेंट अग्रिकेटर के रूप में अनुमति मिल गई है 24 जनवरी से। झोमॅटो zomato एक फूड डिलीवरी कंपनी है जीस प्लेटफार्म से हम खाना ऑर्डर कर सकते। झोमॅटो       इस कंपनी को दीपेंद्र गोयल जी ने 2008 में शुरू किया,  कंपनी अपनी वेबसाइट और ऑप के जरिए ऑनलाइन खाना डिलीवर करती है। झोमॅटो  प्राइवेट लिमिटेड  ZPL  इस कंपनी के सहाय्यक कंपनी झोमॅटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL ) है। 4 अगस्त 2021 को कंपनी इसकी प्रस्तावना रखी थी। पेमेंट एग्रीकल्चर के रूप में जो की 24 जनवरी 2024 को उसको दे दी है। इस मंजूरी से कंपनी अपने प्लेटफार्म के माध्यम से  ई कॉमर्स की सुविधा दे सके।

ZOMATO PAY झोमॅटो पे से पेमेंट्स एग्रीगेटर

पेमेंट एग्रीगेटर एक ऐसी सुविधा है जो की पेमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्पों की अनुमति देता है।झोमॅटो  इससे पहले सिर्फ एक पेमेंट गेटवे था जो की।झोमॅटो zomato pay नाम से था जिसका  टाइप  आइसीआइसीआइ  बैंक के साथ पार्टनरशिप था जो कि पिछले साल मई मे समाप्त हो चुकी है। पेमेंट एग्रीगेटर का काम यह होता है जितने भी पेमेंट ऑप्शंस अवेलेबल होती है उन सारे पेमेंट ऑप्शंस को अवेलेबल करवा देना ताकि जिसके पास जो ऑप्शन है वह उस  ऑप्शन से पेमेंट कर सके , उसे पेमेंट एग्रीगेटर कहते हैं। एग्रीगेटर

पेमेंट गेटवे में सिर्फ जो प्लेटफॉर्म होता है वह सिर्फ इंटरमीडिएट का काम करता है ,एग्रीगेटर में इंटरफेस होता है जो कि वहां पर पूरे ऑप्शंस  ,आपको अवेलेबल होते हैं। पेमेंट गेटवे में जो पेमेंट होता है वह पेमेंट तुरंत मिलता है, लेकिन पेमेंट एग्रीगेटर में जो पेमेंट होता है, वह मर्चेंट को दो से तीन दिन मे मिलता है। पेमेंट गेटवे में सिर्फ आप ऑनलाइन ही पेमेंट कर सकते हो, लेकिन पेमेंट एग्रीकल्चर में आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही ऑप्शंस आपको अवेलेबल होते हैं। पेमेंट गेटवे में पब्लिक या प्राइवेट बैंक या फिर मर्चेंट या वेंडर्स  होते , पेमेंट एग्रीगेटर  के लिए पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री का सर्टिफिकेशन होना भी जरूरी होता है।

EX ; इंस्टामोजो,  रेजर पे , मोबिक्विक , पे यू  यह सब पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी।

Nova AgriTech कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी का आईपीओ 23 जनवरी को खुलने जा रहा है

चालिये , दोस्तों आज हम एक और आईपीओ के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल मे जिसमें आप को निवेश करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।

नोवा एग्रीटेक Nova AgriTech कंपनी की स्थापना 2007 में हैदराबाद में हुई थी। नोवा एग्रीटेक Nova AgriTech  भूउपरीक्षक नोवा एग्रीबोट,नोवा किसान सेवा केंद्र ,एग्री क्लीनिक मैगजीन इन सारी सर्विसेस को प्रोवाइड कर रही है। Nova AgriTech  भूउपरीक्षक – भू परीक्षा के माध्यम से किसान अपनी भूमि की मिट्टी की परीक्षण कर सकता है जिसके कारण उसकी मिट्टी की हेल्थ के बारे में ज्यादा जानकारी मिले ताकि उनको पता चले कि कौन सी जैविक खातों का कितना मात्रा में कितना उपयोग करना चाहिए । ..

Nova AgriTech कंपनी के उत्पाद एवं सेवा क्षेत्र


नोवा  एग्रीबोट –
नोवा एग्रीबोटि कृषि ड्रोन जिसका उपयोग मुख्य रूप से फसलों को कृषि रसायनों का छिड़काव करने के लिए किया जाता है जो की एक कृषि क्षेत्र में वरदान साबित हो सकाता है ।
नोवा किसान सेवा केंद्र – किसान सेवा केंद्र के माध्यम से कंपनी ने किसानों तक पहुंच मजबूत किया उनसे अच्छा संपर्क।बना है जो की फसल प्रबंधन और प्रथाओं को प्रशिक्षित करता है जो की।नोवा किसान सेवा के जो टीम होती है वह उनके कार्य प्रणाली हो या उनके कौशल के बारे में वृद्धि होने के लिए महत्वपूर्ण होती है।
एग्री क्लीनिक मैगजीन-
जो कि संबंधित किसानों के है उन्हें होने वाले बदलाव के संबंध तक पहुंच सके उसके लिए उन्होंने एक मासिक मैगजीन की शुरुआत की है .. कंपनी के अभी तक 500 प्लस टोटल कृषी प्रोडक्ट्स। 18 लाख प्लस समाधानी किसान है इस कंपनी के माध्यम से सेवा एवं उत्पादन लिये हुए | कंपनी के पास ₹10900 प्लस डीलर है।  कंपनी Nova AgriTtech के कुछ अपने खुद के प्रोडक्ट है जिसमें बायो पेस्टिसाइड्स ,बायो स्टिम्युलेट्स आईपीएम प्रोडक्ट्स , क्रॉप न्यूट्रिशन, सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट। कंपनी कृषि क्षेत्र में सीड्स यानी बीज उत्पादन का भी काम करती है।  कंपनी Nova AgriTech अच्छे बीज का निर्माण करने की क्षमता रखती है। नोवा एग्री Nova AgriTech कपास ,मीर्च ,टमाटर ,मका इन जैसे आदि फसलों के उत्पादन के संबंध बीज का निर्माण करती जो की काफी गुणवत्ता पूर्ण होती है। उनमें पोषण संबंधी आवश्यकता को पूरा करने के लिए उनका एग्री प्रोडक्ट लॉन्च किया है। बीज जो कि उसी के ऊपर आगे की फसल निर्भर होती जैसे कि हम जैसा बीज लगाएंगे वैसा फसल होती है।
इसी कारण अगर हम बीच प्रक्रिया पर ज्यादा फोकस करेंगे ,अच्छी गुणवत्ता लेंगे। उसके अंदर और अच्छे से अच्छे से बीज को बनाएंगे तो जो फसल होगी, हमारी वह अच्छे से आएगी।आवश्यकता को पूरा करने के लिए उनका एग्री प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

Nova agritech  कंपनी आईपीओ IPO  डीटेल्स

Nova AgriTtech  कंपनी का आईपीओ 30 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक खुला रहेगा । कंपनी   Nova AgriTtech के शेअर्स एलॉटमेंट 29 जनवरी को है, अगर आपका अलॉटमेंट मिल जाती है तो आपके डिमॅट मे शेअर्स आते है, अलॉटमेंट नहीं मिलता है तो आपको रिफंड मिल जाएगी उसी दिन।

Nova AgriTtech कंपनी की शेयर लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी। कंपनी का प्राइस बँड 39 से 41 रूपये है, जो की 365 शेअर्स लॉट साइज़ है। इसके लिए आपको 14965 रुपए खर्च करने होंगे।

कंपनी आईपीओ के माध्यम से  144करोड रुपए मिलिंगे | कंपनी का ऑफर फॉर सेल भी है नया फ्रेश इशू  कंपनी इस माध्यम से ला रही है। कंपनी का FY 2021 से लेकर FY 2023 तक 9% rise CAGR दिखा, और नेट प्रॉफिट 48% दिखा । 

Nova agritech कंपनी मैनेजमेंट के बारे मे


अदाबाला शेषगिरी राव –  अध्यक्ष और उद्योग निदेशक  ,आडपा किरण कुमार –  स्वतंत्र निदेशक
गुनुपुड़ी कामोजी श्रीनिवास – मुख्य वित्तीय अधिकारी     ,कंदुला स्वप्न – स्वतंत्र निदेशक
किरण कुमार अटुकुरी – प्रबंध निदेशक  ,नडेला बसंत कुमार –  निदेशक
नेहा सोनी – कंपनी सचिव एवं शिकायतकर्ता अधिकारी  ,रमेश  बाबू नेमानी-  निदेशक ,                                     एस मलाथी-  निदेशक ,श्रीकांत येनिगल्ला-  निदेशक

Disclaimer :- हमारा लक्ष्य सिर्फ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। यह विस्तृत से बताने के लिए हमने यह ब्लॉग लिखा था।

AC बनाने वाली कंपनी Epack durable का आईपीओ IPOआयपीओ खुल चुका है।

      चलिए  दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से एक और ऐसी कंपनी के बारे में जानेंगे जिस के आयपीओ मे अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?  कंपनी ( Epack durable )के अध्यक्ष है बजरंग बोथरा और कंपनी के सीईओ है अजय सिंघानिया।कंपनी में इन दोनों की  हिस्सेदारी बराबर की है, इस कंपनी में बोथरा और सिंघानिया परिवार का सालो से संबंद रहे है। इस कंपनी में इनके अलावा दो और प्राइवेट इन्व्हेस्टर आयसीसी वेंचर्स और फार्मा कैपिटल है। कंपनी का ज्यादातर रॉ मैटेरियल चीन से आता है जो कि लगभग 35 से 40 परसेंट है।कंपनी चीन से कंप्रेसर एक्सपोर्ट करती है।Ac बनाने के लिए जितने भी कॉम्पोनेंट्स लगते है उसमें से 2 से 3 कॉम्पोनेंट्स कंपनी चीन से एक्सपोर्ट करती और बाकी उनके इन हाउस प्रोडक्ट है।60- 70% इन हाउस प्रोडक्शन है बाकी 30-40% एक्सपोर्ट करते हैं।आज जो की कंपनी के ऊपर लगभग 170 करोड़ का Debt  है।कंपनी ( Epack durable ) को आईपीओ के माध्यम से ₹640 करोड रुपए मिलने वाले जिसमें से 80 करोड रुपए कंपनी अपना कर्ज चुकाने के लिए खर्च करेगी। जबकि बाकी का पैसा कंपनी जनरल एक्सपेंस के लिए रखेगी।कंपनी ( Epack durable ) को 20% का रेवेन्यू डॉमेस्टिक अप्लायंसेज से आता है।कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर बहुत ज्यादा काम करती है। इसलिए कंपनी के पास आज 56 से ज्यादा R&D इंजीनियर है।कंपनी ( Epack durable ) का  मैन्युफैक्चरिंग प्लांट , देहरादून, भिवंडी और श्री सिटी में मौजूद है।कंपनी अपने अन्य कॉंपिटर्स के मुकाबले फाइनेंशियल वीक  है।


EPACK DURABLE LIMITED IPO आईपीओ डीटेल्स 

 आईपीओ 19 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक खुला है। शेअर्स की अलॉटमेंट 24 तारीख को होगी। अगर अलॉटमेंट में आपको अगर शेयर्स मिल जाते है ,तो आपको वह 25 तारीख को मिल जाएंगे। अगर आपको शेयर्स की अलॉटमेंट नहीं होती तो आपको रिफंड उसी दिन 25 तारीख को मिल जाएगी।कंपनी ( Epack durable ) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 22 जनवरी को होगी ।

Medi Assist Healthcare कंपनी काआईपीओ 15 जनवरी से खुल चुका है

आज 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक खुला रहेगा। मेडी असिस्टेंट हेल्थ केयर (Medi Assist healthcare) का आईपीओ तो चलिए जानते हैं यह जो कंपनी है इसके बारे में।यह जो कंपनी है मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर कंपनी हेल्थ केयर इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम करती है जैसे कि इंश्योरेंस कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी मेडिकल इंश्योरेंस,  हॉस्पिटल्स उपलब्ध करवा देना।इस इंडस्ट्री में कंपनी को लगभग 20 साल का अनुभव हो रहा है। कंपनी अब तक 95 बिलीयन + प्रीमियम अंडर मैनेजमेंट कवर किया है।कंपनी का 18000 अधिक प्लस हॉस्पिटलों के साथ पार्टनरशिप है।कंपनी एक साल में 6 मिलियन से ज्यादा मेडिक्लेम  कवर किए है ।कंपनी  की 36 से ज्यादा इंश्योरेंस कंपनी के साथ अपनी भागीदारी है। कंपनी पूरे देश में 32 राज्यों में 967 शहरों में अपना बिजनेस फैल चुकी।कंपनी के पूरे इंडिया में 97 से अधिक खुद की ऑफिस है ।कंपनी के पूरे 9500 प्लस इंस्टीट्यूशन क्लाइंट है।इस कंपनी में एम्पलाइज की संख्या 6200 है।कंपनी अपना 140 से अधिक देशों में अपना कारोबार कर रही । 

(Medi Assist healthcare) कंपनी मैनेजमेंट के बारे में जानते हैं।

कंपनी के चेअरमेन है विक्रमजीत जो और कंपनी के सीईओ सतीश वि एन।  कंपनी के चेअरमेन विक्रमजीत ने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज बेलगांव से अपना एमबीबीएस किया है और उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन चेन्नई से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी किया है।पॅरिस से उन्होंने इंटरनेशनल मैनेजमेंट में एमबीए भी करवा चुके है । साल 2007  से एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर जुड़े। इंडस्ट्री में लगभग 20 से 22 साल का अनुभव हो रहा है।सतीश वि एन  ने आईआईटी मद्रास से B.Tech किया है आर्किटेक्चर में!  अक्टूबर 2013 से वह कंपनी के साथ जुड़े हैं और उन्हें इस क्षेत्र में 24 साल का अनुभव रहा है।

कंपनी(Medi Assist healthcare)इस क्षेत्र में कैसे काम करती है।

जैसे की कोई भी पॉलिसी होल्डर यानी पेशेंट और इंश्योरेंस कंपनी के बीच में ब्रिज की तरह काम करती है यह कंपनी।उसके बाद बैकऐंड में जो पैसों की लेनदेन की जो प्रक्रिया होती है अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनी के बीच में वह भी काम करती है यह कंपनी ,  मेडी असिस्टेंट हेल्थकेयर की तीन मुख्य सब्सिडियरी कंपनी है।
1) MED Advantage
 2) Mayfair 3) Raksha
कंपनी (Medi Assist healthcare) के प्रमोटर्स आईपीओ के माध्यम से अपना पूरा स्टेक बेचकर OFS ऑफर फॉर सेल में 1171करोड़ है  जो कि पूरा पैसा कंपनी में न जाकर प्रमोटर्स के पास जाएगा और प्रमोटर यहां से एग्जिट लेना चाहेंगे।

  मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर (Medi Assist healthcar) कंपनी के आईपीओ डीटेल्स!

आईपीओ 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक खुला रहेगा, आपको आईपीओ में अगर अप्लाई करना है तो 10:00 AM से लेकर 5:00 PM तक आप कभी भी अप्लाई कर सकते हो तीन दिन तक।आईपीओ की प्राइस बंद है ₹397 से लेकर ₹400 तक।कंपनी के फेस वैल्यू ₹5 पर चेहरे और कंपनी की लोट साइज है 35।कंपनी का अलॉटमेंट गुरवार  18 तारीख को होगा। अगर आपको अलॉटमेंट हो जाता है तो आपको 19 तारीख को आपको आपके डिमॅट में शेयर्स दिख जाएंगे, अगर नहीं होते तो आपको आपके रिफंड अमाउंट मिल जाएगी। कंपनी की लिस्टिंग डेट सोमवार को 22 तारीख है। रिटेल इन्वेस्टर आईपीओ में 1 लॉट से लेकर 13 लॉट तक अप्लाई कर सकता है। कंपनी  की अगर फाइनेंसियल रिपोर्ट देख जाए तो एयर ओंन एयर कंपनी का प्रॉफिट, एसेट , रेव्हेनू सारी चीज ग्रो हो रही है और कंपनी के ऊपर कोई डेट Debt भी नहीं है जिसके कारण कंपनी लॉस में जाने की कोई भी संभावना नजर नहीं आती।

कंपनी (Medi Assist healthcare) के जो ओवरऑल एनालिसिस और फाइनेंशियल रिपोर्ट या सारी चीज देखकर यही लगता है कि कंपनी की ग्रोथ दिखाई दे रही है। कंपनी की लिस्टिंग पॉजिटिव हो सकती है। कंपनी मै लॉग टर्म मे इन्वेस्ट किया जाय तो अच्छा होगा

Disclaimer :-  तो निवेशकों को (Medi Assist healthcare) कंपनी में आईपीओ अप्लाई करना चाहिए या नहीं करना चाहिए यह उनकी अपनी खुद की अपनी राय हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।यह विस्तृत से बताने के लिए हमने यह ब्लॉग लिखा था।

 

SME IPO की तरफ अचानक से लोगों का Interest कैसे बढ़ा और क्या ये Scam है?

SME IPO

SME IPO क्या है? जीन एसएमइ आईपीओ (SME IPO) को कोई पूछता तक नहीं था। वह अचानक से इतने बूम कैसे कर रहे अचानक से उनकी इतनी डिमांड कहां से आ गई है मार्केट में? तो हम जानने की कोशिश करेंगे कि ये स्कॅम है या कुछ और…? निवेशकों को मेन आईपीओ (IPO) ना मिलने … Read more