Nova AgriTech कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनी का आईपीओ 23 जनवरी को खुलने जा रहा है

चालिये , दोस्तों आज हम एक और आईपीओ के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल मे जिसमें आप को निवेश करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।

नोवा एग्रीटेक Nova AgriTech कंपनी की स्थापना 2007 में हैदराबाद में हुई थी। नोवा एग्रीटेक Nova AgriTech  भूउपरीक्षक नोवा एग्रीबोट,नोवा किसान सेवा केंद्र ,एग्री क्लीनिक मैगजीन इन सारी सर्विसेस को प्रोवाइड कर रही है। Nova AgriTech  भूउपरीक्षक – भू परीक्षा के माध्यम से किसान अपनी भूमि की मिट्टी की परीक्षण कर सकता है जिसके कारण उसकी मिट्टी की हेल्थ के बारे में ज्यादा जानकारी मिले ताकि उनको पता चले कि कौन सी जैविक खातों का कितना मात्रा में कितना उपयोग करना चाहिए । ..

Nova AgriTech कंपनी के उत्पाद एवं सेवा क्षेत्र


नोवा  एग्रीबोट –
नोवा एग्रीबोटि कृषि ड्रोन जिसका उपयोग मुख्य रूप से फसलों को कृषि रसायनों का छिड़काव करने के लिए किया जाता है जो की एक कृषि क्षेत्र में वरदान साबित हो सकाता है ।
नोवा किसान सेवा केंद्र – किसान सेवा केंद्र के माध्यम से कंपनी ने किसानों तक पहुंच मजबूत किया उनसे अच्छा संपर्क।बना है जो की फसल प्रबंधन और प्रथाओं को प्रशिक्षित करता है जो की।नोवा किसान सेवा के जो टीम होती है वह उनके कार्य प्रणाली हो या उनके कौशल के बारे में वृद्धि होने के लिए महत्वपूर्ण होती है।
एग्री क्लीनिक मैगजीन-
जो कि संबंधित किसानों के है उन्हें होने वाले बदलाव के संबंध तक पहुंच सके उसके लिए उन्होंने एक मासिक मैगजीन की शुरुआत की है .. कंपनी के अभी तक 500 प्लस टोटल कृषी प्रोडक्ट्स। 18 लाख प्लस समाधानी किसान है इस कंपनी के माध्यम से सेवा एवं उत्पादन लिये हुए | कंपनी के पास ₹10900 प्लस डीलर है।  कंपनी Nova AgriTtech के कुछ अपने खुद के प्रोडक्ट है जिसमें बायो पेस्टिसाइड्स ,बायो स्टिम्युलेट्स आईपीएम प्रोडक्ट्स , क्रॉप न्यूट्रिशन, सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट। कंपनी कृषि क्षेत्र में सीड्स यानी बीज उत्पादन का भी काम करती है।  कंपनी Nova AgriTech अच्छे बीज का निर्माण करने की क्षमता रखती है। नोवा एग्री Nova AgriTech कपास ,मीर्च ,टमाटर ,मका इन जैसे आदि फसलों के उत्पादन के संबंध बीज का निर्माण करती जो की काफी गुणवत्ता पूर्ण होती है। उनमें पोषण संबंधी आवश्यकता को पूरा करने के लिए उनका एग्री प्रोडक्ट लॉन्च किया है। बीज जो कि उसी के ऊपर आगे की फसल निर्भर होती जैसे कि हम जैसा बीज लगाएंगे वैसा फसल होती है।
इसी कारण अगर हम बीच प्रक्रिया पर ज्यादा फोकस करेंगे ,अच्छी गुणवत्ता लेंगे। उसके अंदर और अच्छे से अच्छे से बीज को बनाएंगे तो जो फसल होगी, हमारी वह अच्छे से आएगी।आवश्यकता को पूरा करने के लिए उनका एग्री प्रोडक्ट लॉन्च किया है।

Nova agritech  कंपनी आईपीओ IPO  डीटेल्स

Nova AgriTtech  कंपनी का आईपीओ 30 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक खुला रहेगा । कंपनी   Nova AgriTtech के शेअर्स एलॉटमेंट 29 जनवरी को है, अगर आपका अलॉटमेंट मिल जाती है तो आपके डिमॅट मे शेअर्स आते है, अलॉटमेंट नहीं मिलता है तो आपको रिफंड मिल जाएगी उसी दिन।

Nova AgriTtech कंपनी की शेयर लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी। कंपनी का प्राइस बँड 39 से 41 रूपये है, जो की 365 शेअर्स लॉट साइज़ है। इसके लिए आपको 14965 रुपए खर्च करने होंगे।

कंपनी आईपीओ के माध्यम से  144करोड रुपए मिलिंगे | कंपनी का ऑफर फॉर सेल भी है नया फ्रेश इशू  कंपनी इस माध्यम से ला रही है। कंपनी का FY 2021 से लेकर FY 2023 तक 9% rise CAGR दिखा, और नेट प्रॉफिट 48% दिखा । 

Nova agritech कंपनी मैनेजमेंट के बारे मे


अदाबाला शेषगिरी राव –  अध्यक्ष और उद्योग निदेशक  ,आडपा किरण कुमार –  स्वतंत्र निदेशक
गुनुपुड़ी कामोजी श्रीनिवास – मुख्य वित्तीय अधिकारी     ,कंदुला स्वप्न – स्वतंत्र निदेशक
किरण कुमार अटुकुरी – प्रबंध निदेशक  ,नडेला बसंत कुमार –  निदेशक
नेहा सोनी – कंपनी सचिव एवं शिकायतकर्ता अधिकारी  ,रमेश  बाबू नेमानी-  निदेशक ,                                     एस मलाथी-  निदेशक ,श्रीकांत येनिगल्ला-  निदेशक

Disclaimer :- हमारा लक्ष्य सिर्फ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। यह विस्तृत से बताने के लिए हमने यह ब्लॉग लिखा था।

Leave a Comment