जानिए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric ) स्कूटर पर ₹15000 तक की छुट ,यह छूट कब तक दी जा रही है

भारत में जनवरी में जो हार्वेस्टिंग फेस्टिवल उत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर ओला इलेक्ट्रिक ( Ola electric ) बाइक कंपनी की तरफ से कुछ आकर्षक ऑफर दिए जा रहे ,जो की खरीदारों के लिए काफी सुनहरा मौका हो सकता है खरीदारी के लिए। यह जो ऑफर है यह सिर्फ 15 जनवरी तक की उपलब्ध है। इस प्रकार ग्राहक को अतिरीक्त लाभ हो सकता है ,यही एकमात्र उद्देश्य कंपनी का है।

जानिए Ola Electric कंपनी मे ऑफर में क्या कुछ दिया जा रहा है और किस तरह से?

ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric ) के दो मॉडल से जो की S1 प्रो और S1 एअर है। जो की इन मॉडल के ऊपर खरीदारी करने वालों के लिए ₹6999 तक।की वारंटी दी जा रही है और साथ ही साथ उपभोक्ताओं को ₹3000 तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।जो की इसका भरपुर आनंद ले सकते हैं। 

उपभोक्ताओं की खरीदारी और भी सस्ती करने के लिए कुछ और आकर्षक छुट दि है, जैसे कि इलेक्ट्रिक S1 प्लस मॉडल के ऊपर बाजार की कीमत पर सीधा ₹20000 का फ्लैट छुट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त खरीदार को अपने क्रेडिट कार्ड इएमआय EMI पर आप सीधा ₹5000 तक छूट ले सकते हो। इसके अलावा अन्य किसी भी फाइनेंस कंपनी के कंपनी से जीरो डाउन पेमेंट ,नो कॉस्ट EMI ,शून्य प्रोसेसिंगन फी  और 8% तक कम ब्याज आपको मिल सकता है। 

अगर आप इन सारी आकर्षक ऑफर्स  का लाभ उठाना चाहते तो , आप उनकी Ola Electric ऑनलाइन वेबसाइट   पर जाकर सीधा बुकिंग कर सकते हो । और आप टेस्ट ड्राइव राइड कर सकते हो। इसे हम एक तरीके से इलेक्ट्रिक रिवैल्युएशन भी कह सकते जो की ओला इलेक्ट्रिक लोगों को काफी सस्ते और पर्यावरण अनुकूल विकल्प दे रहा है।

ओला इलेक्ट्रिक Ola Electric कंपनी जल्दी शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकती है अपना आईपीओ लाकर।

ओला इलेक्ट्रिक इस कंपनी से पहले इस क्षेत्र में अग्रगण्य कंपनी मारुति सुजुकी का आईपीओ साल 2003 में आया था। तब से लेकर 20 साल तक आज तक कोई ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आईपीओ नहीं आया है।  पूरे भारत में टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक का शेयर होल्डिंग अभी 4.5 %. जब की यह सच है कि इंडिया में अभी इलेक्ट्रिक इव्ही का मार्केट काफी ग्रो हो रहा है और आगे चलकर भी ग्रो करेगा। ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric ) कंपनी के माने तो अभी कंपनी पूरी तरह से लॉस मेकिंग में है। फाइनेंशियल लॉसेस में चल रही है। ओला इलेक्ट्रिक ( Ola Electric ) ने R $ D पर पिछले साल लगभग 500 करोड रुपए लगाए। और माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ लाने के बाद उसमें से काफी कुछ मोटी रकम पर R $D पर लगायेगी ।और माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ लाने के बाद उसमें से काफी कुछ मोटी रकम पर R $D पर लगायेगी । अभी कंपनी का फाइनेंशियल स्टेटमेंट काफी कुछ सही नहीं फिर भी कंपनी की तरफ देखकर कंपनी बूम है यही समज मे आता है। ओला कंपनी की जो शुरुआत रही है वह अपने बिजनेस मै कॅब सर्विसेज से हुए , कंपनी काफी अलग अलग क्षेत्रो मै है। जैसे कि ओला सर्विसेज ओला फूड डिलीवरी ओला इलेक्ट्रिक बाइक ओला सीड्न कार में भी आ रही है।  ओला ने पिछले दो सालों में चार लाख स्कूटर बेची है। स्कूटर की डिलीवरी हर किसी को इजी!तो एक्सेसिबल होनी चाहिए इसलिए कंपनी ने  टियर वन और टू सिटीज में पेनिट्रेशन को बढ़ावा दिया है।

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ में सूचीबद्ध होने के लिए सरकार द्वारा उत्पादन -लिंक -इन्सेंटिव (PSL)योजना के तेहत पात्र होने वाली पहली भारतीय इव्ही बाइक कंपनी बनी है। (PSL)योजना के पात्र बनने के लिए सभी पेपर्स को और गाइडलाइन को क्लियर किया है जिसमें कम से कम 50% सकल घरेलू उत्पाद होना चाहिए।इसे भी उन्होंने क्लियर किया है।

यह ( PLI) योजना भारत सरकार के अवजड उद्योग मंत्रालय द्वारा दी जाती है।इस योजना का फायदा उठाने के लिए कम से कम 1000 करोड रुपए की निवेश की आवश्यकता होती है। इस योजना के साथ  भारत सरकार पूरे देश भर में ईव्ही कंपनी यो को बढ़ावा दे रही है , ताकि ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर का उपयोग हो।

ओला इलेक्ट्रिक  ( Ola Electric )में जाने किसकी कितनी है हिस्सेदारी 

भावेश अग्रवाल36.94 %  , सॉफ्टबैंक 21.98%

टाइगर ग्लोबल 6.03% , मैट्रिक्स पार्टनर 3.51%

इंड्स ट्रस्ट 3.85 %

तो निवेशकों को ओला इलेक्ट्रिक (OLA ELECTRIC ) कंपनी की आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या नहीं करना चाहिए यह उनकी अपनी खुद की अपनी राय हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है।यह विस्तृत से बताने के लिए हमने यह ब्लॉग लिखा था।

Leave a Comment